सोनभद्र, दिसम्बर 2 -- सोनभद्र, संवाददाता। एडीसीओ राबर्ट्सगंज अवधेश सिंह ने चतरा ब्लाक के कई धान खरीद केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने धान खरीद के साथ ही उसकी डिलीवरी भी कराने का निर्देश संबंधितों को दिया। उन्होंने बताया कि चतरा ब्लाक के खुले धान क्रय केन्द्रों पर धान की खरीद मे बीते दिनो तेजी आई है। शिवपुर, विरधी और रामगढ़ समेत ज्यादातर केन्द्रों के गोदाम भर गये है। यदि शीघ्र डिलीवरी न हुई तो आगे धान खरीदने के लिये गोदाम में जगह ही नही रहेगी। एडीसीओ राबर्टसगंज अवधेश सिंह ने बताया कि रामगढ़ बीपैक्स में 16 कृषको से 1446 कुंटल खरीद हुई है। यद्यपि गोदाम में 2000 कुंटल की क्षमता है। विरधी में 1561 कुंटल खरीद हुई है तथा शिवपुर मे भी 1300 कुंटल से अधिक खरीद हुई है। उन्होंने बताया कि कोरियाँव और सोढ़ा मे धान खरीद की गति अभी धीमी गति है। कोरियांव...