सोनभद्र, नवम्बर 25 -- सोनभद्र, संवाददाता। जिले में धान खरीद के लिए अब तक 8110 किसानों ने पंजीकरण कराया है, जबकि 24 दिन में 492 किसानों से अब तक महज 4400 एमटी धान की खरीद की गई है। जबकि एक लाख तीन हजार एमटी धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है। खरीद के लिए कुल 76 क्रय केन्द्र बनाए गए हैं। जिले में एक नवंबर से धान खरीद शुरू हो गई है। क्रय केन्द्रों पर खरीद को लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली गई थी। केंद्रों पर धान तौल की मशीन आदि की व्यवस्था कर ली गई थी। धान खरीद केलिए अब तक 8110 किसानों ने पंजीकरण कराया है। 24 दिन में 492 किसानों से महज 4400 एमटी धान की खरीद हुई है। धान खरीद 28 फरवरी तक करने का लक्ष्य रखा गया है। जबकि समर्थन मूल्य 23.69 रूपये निर्धारित किया गया है। जिले में धान खरीद के लिए खाद्य विभाग के 37, पीसीएफ के 26, पीसीयू के 10, एफसीआई के एक व ...