रुद्रपुर, नवम्बर 4 -- सितारगंज, संवाददाता। मंडी में खड़ी ट्रॉलियों का धान कच्चे आढ़तियों से खरीदे जाने के आश्वासन के बाद किसानों ने दो दिन से चल रहा धरना समाप्त कर दिया। किसान सोमवार रातभर मंडी परिसर में डटे रहे। मंगलवार को किसानों ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से फोन पर बातचीत कर मंडी में खड़ी ट्रॉलियों के धान की कच्चे आढ़तियों से तौल कराने की मांग की। बताया गया कि कच्चे आढ़तियों के पोर्टल में तौल की लिमिट पूरी हो जाने के कारण किसानों का धान नहीं तौला जा रहा था। मंत्री बहुगुणा ने विभागीय अधिकारियों व कच्चे आढ़तियों से फोन पर वार्ता कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। एसएमओ विनय चौधरी ने बताया कि लिमिट बढ़ने की संभावना के चलते मंडी परिसर में खड़ी सभी ट्रॉलियों का धान तौला जा चुका है। ग्राम सभा संघ के अध्यक्ष रेशम सिंह समेत किसानों ने कै...