उरई, अक्टूबर 14 -- कैलिया। किसानों के द्वारा बेची जा रही धान को घटतौली कर खरीद करने वाला बिचौलिए को किसानों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। एसडीएम ने बांटमाप अधिकारी को बांटों की तौल कर रिपोर्ट देने को कहा है। मंगलवार को कैलिया गांव में सरकार द्वारा खोले गए धान खरीद केन्द्र पर एक अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां एक मध्यप्रदेश के व्यापारी ने आकर केन्द्र के बाहर किसानों को प्रलोभन देकर उनकी धान खरीदने की बात कही और कांटा लगा धान खरीद शुरू कर दी। तभी कुछ किसानों ने अपनी-अपनी बोरियों की तौल कम होने पर एतराज़ जताया विरोध किया तो मामला तूल पकड़ गया। इसी बीच किसी किसान ने 112 डायल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बोरी की तौल दूसरे कांटे पर कराई गई तो 7 किलो का अंतर तौल में आया। मामले की जानकारी होते ही एसडीएम ज्योति सिंह ने...