हमीरपुर, अक्टूबर 31 -- हमीरपुर, संवाददाता। जनपद में इस साल चार केंद्रों में धान खरीद की तैयारी है, लेकिन इस साल जिस तरीके से मौसम का मिजाज हुआ है, उससे लगता है कि केंद्रों में बोहनी में वक्त लगेगा। सभी केंद्रों में बैनर टांग दिए गए है। इस बार राठ में नया केंद्र खोला गया हा, हालांकि इस तहसील में ज्यादा बड़े स्तर पर धान की खेती नहीं होती है, लेकिन केंद्र खुलने से धान की पैदावार करने वाले किसानों को राहत मिलेगी। चारों केंद्रों में खरीद का कोई लक्ष्य भी निर्धारित नहीं किया गया है। हाट शाखा के प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि पिछले साल तीन केंद्र सुमेरपुर, कुरारा और मुस्करा में धान की खरीद हुई थी। इस साल चार केंद्र बनाए गए। राठ की मंडी में नया केंद्र खोला गया है। उन्होंने बताया कि धान की कामन फसल का समर्थन मूल्य 2369 रुपए प्रति कुंतल तथा ग्रेड ए ...