बरेली, नवम्बर 10 -- फरीदपुर, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन ने खरीद केंद्रों पर किसानों का धान न खरीदने का आरोप लगाते हुए तहसील पर प्रदर्शन किया। उन्होंने विभिन्न समस्याओं को लेकर पांच सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत में शामिल होने के लिए सुबह से ही ब्लॉक परिसर में किसान एकत्र हो गए। यूनियन के मंडल अध्यक्ष उपदेश सिंह के नेतृत्व में किसानों ने समितियों पर खाद न मिलने एवं धान खरीद केंद्रों से किसानों को लौटाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद तमाम किसान नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। उन्होंने तहसीलदार प्रशांत अवस्थी को ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि धान खरीद केंद्रों से किसानों को वापस किया जा रहा है। धान खरीद केंद्रों पर बिचौलिये हावी हैं। खुले बाजार में आढ़ती 1...