पीलीभीत, अगस्त 25 -- पीलीभीत। धान खरीद को लेकर शासन ने अपनी नीति बिल्कुल स्पष्ट कर दी है। इस कारण अब यह तय हो गया है इस बार पिछली बार की तरह सैकड़ों धान क्रय केंद्र नहीं बनेंगे। सीमित धान केद्रों के प्रस्ताव लिए जाएंगे। कम से कम धान खरीद केंद्र ही बनाए जाएंगे। इसकों लेकर धान खरीद क्रय केंद्र अपने पाले में लेने वालों को झटका लगा है। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अंतगत धान केंद्र खोले जाने को लेकर दिशा निर्देश जारी हो गए हैं। इसमें साफ तौर पर कहा गया है कि कुल खाद्य विभाग, पीसीएफ, पीसीयू, यूपीएसएस और उप्र राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद समेत भारतीय खाद्य निगम के कुल मिला कर पूरे प्रदेश में केवल 3300 खरीद केंद्र ही खुलने हैं। डीएम को संज्ञानित रख कर होगी प्रक्रिया अपर आयुक्त रामूमर्ति पांडेय ने इसको लेकर स्पष्ट निर्...