लखीसराय, जनवरी 17 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शुक्रवार को डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में समाहरणालय में खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के अंतर्गत धान खरीद को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में धान खरीद की प्रगति की समीक्षा करना एवं इसमें आ रही समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना था, ताकि किसानों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। बैठक में वरीय उपसमाहर्त्ता-सह-नोडल पदाधिकारी लखीसराय, जिला सहकारिता पदाधिकारी, प्रबंध निदेशक मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड मुंगेर, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, सभी प्रखंडों के वरीय एवं सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, पैक्स/व्यापार मंडल अध्यक्ष तथा राइस मिलर उपस्थित थे। समीक्षा के क्रम में डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि अधिक से अधिक किसानों से धान की खरीद की...