अलीगढ़, अक्टूबर 1 -- अलीगढ़। पूर्व सांसद व वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी चौधरी बिजेंद्र सिंह एवं पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी गिरीश यादव मंगलवार को धनीपुर मंडी पहुंचे। यहां पर किसानों को होने वाली समस्या को लेकर बातचीत की। बिजेंद्र सिंह ने कहा की धान की खरीद पर सरकार और प्रसाशन दोनों फ़ेल हो चुके हैं। सरकार ने घोषणा की थी की उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों मे धान के क्रय केंद्र समय से पहले खोले जाएंगे। लेकिन अलीगढ मे क़ृषि मंडी के आढ़तियों के अलावा कोई क्रय केंद्र नहीं खोला गया। परिणाम है कि क़ृषि मंडी धनीपुर, मंडी खैर, मंडी इगलास, मंडी छर्रा, मंडी अतरौली के गेटो पर लंबी लाइनें लग रही हैं। बारिश व खराब मौसम के बीच किसान बेहाल हो रहा है। किसान औने पौने दाम में फसल बेचने को मजबूर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...