रुद्रपुर, अक्टूबर 31 -- रुद्रपुर, संवाददाता। धान क्रय केंद्रों में धान खरीद की लिमिट बढ़ाये जाने और धान का भुगतान किए जाने की मांग को लेकर किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसानों ने कहा कि अभी भी किसानों का धान मंडी में पड़ा हुआ है। धान क्रय केंद्र और कच्चे आढ़तियों की लिमिट खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा कि तौले गए धान का भुगतान भी अभी तक नहीं हो पाया है। जिससे किसान परेशान है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. गणेश उपाध्याय ने कहा कि उन्होंने 17 अक्तूबर को कृषि उत्पादन मण्डी समिति किच्छा में किसान तौल केंद्र शांतिपुरी पर धान तुलवाया गया था। जिसका भुगतान आज तक नहीं हो पाया है। जबकि 24 से लेकर 72 घंटे के भीतर किसानों को भुगतान कर...