पीलीभीत, अक्टूबर 7 -- पूरनपुर। मंडी में धान खरीद को लेकर किसान संगठन और राइस मिलर्स आमने सामने आ गए। बात न बनने पा नाराज किसानों ने मंडी गेट बंद कर दिया। इससे एसडीएम अजीत प्रताप सिंह सहित सभी अधिकारी मंडी से बाहर नहीं जा सके। घंटों अधिकारियों और किसानों में वार्ता चली। मानक के अनुसार धान खरीदने के लिए तीन दिन की मोहलत दी गई। तब एसडीएम को जाने दिया गया। तीन दिन में खरीद में सुधार न होने पर किसानों ने हाइवे जाम करने की चेतावनी दी। किसान संगठनों ने डीएम को ज्ञापन देकर एमएसपी पर धान खरीदने और राइस मिलों पर की जा रही कटौती का विरोध किया था। कटौती का विरोध होने पर सोमवार को राइस मिलों में धान नहीं खरीदा गया। किसान अपना धान लेकर मंडी पहुंच गए। सोमवार को मंडी परिसर में ही राष्टीय किसान मंजदूर संगठन और भरतीय किसान यूनियन चढ़ूनी की बैठक चल रही थी। इ...