कुशीनगर, दिसम्बर 3 -- कुशीनगर। कप्तानगंज क्षेत्र में धान क्रय के लिए जटिल और धीमी प्रक्रिया से किसान परेशान हैं। इससे धान खरीद भी बहुत सुस्त हो गई है। खाद्य विभाग की तरफ से दो तथा अन्य विभागों की आधा दर्जन समितियों पर लक्ष्य के सापेक्ष अब तक लगभग दस प्रतिशत ही धान खरीद हो पाई है। इसलिए किसान औने पौने दाम पर अपना धान बेचकर खाद-बीज खरीदने को विवश हैं l जानकारी के अनुसार कप्तानगंज विकास खंड में धान क्रय के लिए खाद्य विभाग द्वारा बोदरवार व मछlगर सहित अन्य विभागों के कप्तानगंज, पचार, घोड़ादेऊर, रामपुर, भड़सर खास और बसंतपुर केंद्र निर्धारित हैं, जिसमें बोदरबार में लक्ष्य 28000 कुंतल के सापेक्ष 2000, मछlगर में 30000 के सापेक्ष 1800, पचार में 7000 के सापेक्ष 577, रामपुर में 10000 के सापेक्ष 850 कुंतल धान खरीद हुई है। घोड़ादेऊर, भड़सर खास और कप्तानगंज...