फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 1 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जनपद में सरकारी स्तर पर धान की खरीद की पहले दिन ही अच्छी शुरुआत हुयी। पहले दिन ही बीस कुंतल धान की खरीद कर जिला प्रशासन ने बोहनी कर ली है। किसानों की सुविधा के लिए जनपद में 12 केंद बनाये गये हैँ जहां पर 12 हजार मीट्रिक टन का लक्ष्य रखा गया है। जनपद में वैसे तो धान बहुतायत में पैदा नही होता है। फिर भी पिछले कुछ वर्षो से धान खरीद के रकवे में धीरे धीरे बढ़ोत्तरी हो रही है। मौसम के थपेड़ों को सहते हुये जैसे तैसे विभिन्न क्षेत्रों में धान तैयार हुआ है तो वहीं अभी विभिन्न क्षेत्रोंं में धान की कटाई चल रही है। धान के अच्छे रेट मुहैया कराने के लिए प्रशासन की ओर से किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।शासन की मंशा है कि किसान सरकारी रेटका लाभ ले सकें। जनपद में धान के लिए अभी तक 390 रजिस्ट्रेशन ह...