बोकारो, जून 11 -- नावाडीह। धान खरीद पर 15 दिनों के अंदर किसानों को राशि का भुगतान किया जाना है। लेकिन बेरमो अनुमंडल अंतर्गत नावाडीह प्रखंड के किसानों को लगभग छः माह बाद भी दूसरी किस्त की राशि नहीं मिली है। ऐसे में पैक्सों को धान बेचने के बाद किसान राशि भुगतान के लिए सरकारी कार्यालयों का चक्कर लगाकर परेशान हैं। कार्यालयों में किसानों को सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है, राशि नहीं। प्रखंड के पोटसो, पलामू व पेंक पैक्सों से सरकार ने धान तो खरीद लिया, लेकिन किसानों को राशि भुगतान करना भूल गयी। इतना समय बीत जाने के बाद भी बिराजपुर पैक्स के तथा ओझाडीह कटनिया पैक्स के किसानों को धान बिक्री की 50 फीसदी ही राशि मिली है, शेष 50 फीसदी राशि अभी तक नहीं मिली है। कुल 47 किसान ऐसे हैं, जिन्होंने पैक्सों में धान बेचा, लेकिन भुगतान नहीं किया गया। ऐसे में किसान ...