संभल, सितम्बर 1 -- किसानों के लिए खुशखबरी है! जिले में 1 अक्तूबर से धान की खरीद प्रक्रिया शुरू हो रही है। इस बार कुल 41 खरीद केंद्र बनाए गए हैं, जहां किसान अपने पसीने की कमाई धान को उचित समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे। 41 धान क्रय केंद्र विभिन्न तहसीलों में बनाए गए हैं, जिससे हर क्षेत्र के किसान को सुविधा मिल सके। खरीद के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है, ताकि प्रक्रिया पारदर्शी और सुगम हो। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। बिना रजिस्ट्रेशन के खरीद नहीं होगी, इसलिए किसान समय रहते ऑनलाइन या ऑफलाइन पंजीकरण जरूर कराएं। किसानों को खाद्य विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। केवल वही किसान धान बेच सकेंगे, जिन्होंने अपने खेत की जानकारी सही ढंग से दर्ज की हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...