मुरादाबाद, अगस्त 18 -- धान खरीद एक अक्टूबर से शुरू होगी। इससे पहले क्रय केंद्रों को तैयार किया जाएगा। फिलहाल जिले में 41 क्रय केंद्र बनाए जाएंगे। जिले की चारों तहसीलों में विभिन्न एजेसियों के माध्यम से खरीद होगी। पिछले साल साठ धान खरीद केंद्र थे इस बार अभी संख्या कम है पर आगे संख्या में इजाफा होगा ऐसा तय माना जा रहा है। डिप्टी आरएमओ विनीता मिश्रा ने बताया कि खाद्य विभाग के 22 केंद्र होंगे। इसके अलावा पीसीएफ के नौ, पीसीयू के सात, यूपीएसएस के 2 व भारतीय खाद्य निगम का एक केंद्र बनाया गया है। धान खरीद शुरू होने में अभी काफी समय है इससे पहले सभी इंतजाम क्रय केंद्रों पर मुकम्मल किए जाएंगे। वाहनों में जीपीएस समेत अन्य व्यवस्थाओं को मुकम्मल किया जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...