मऊ, नवम्बर 1 -- मऊ, संवाददाता। शासन के निर्देश के क्रम में एक नवम्बर को जिले में 55 हजार एमटी लक्ष्य पूरा करने के लिए 46 क्रय केंद्रों पर धान खरीद के लिए केन्द्र प्रभारी तैनात रहे, लेकिन किसानों के नहीं पहुंचने से पहले दिन खरीद की बोहनी नहीं हुई। इस बीच डीआरएमओ विनय प्रताप सिंह ने अमिला और दोहरीघाट में बने क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केन्द्रों पर तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही केन्द्र प्रभारियों को नियमानुसार धान खरीद के निर्देश दिए। धान खरीद में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। केन्द्र पर आने वाले किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए केन्द्र प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए। जिला खाद्य विपणन अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि सभी क्रय केन्द्रों पर तैयार...