सहरसा, नवम्बर 15 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में धान अधिप्राप्ति कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है। क्षेत्र के 21 पैक्सों में से अब तक मात्र 12 पैक्सों द्वारा कुल 130 मैट्रिक टन धान की ही खरीदारी की गई है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए विभाग ने सोनवर्षा के लिए कोई विशेष लक्ष्य निर्धारित नहीं किया है, इसके बावजूद खरीदारी की प्रगति उम्मीद से काफी कम है। विभाग ने व्यापार मंडल सहित इन 12 पैक्सों को एक-एक लॉट 433 क्विंटल धान खरीद के लिए अग्रिम 10,36,602 रुपये उपलब्ध करा दिए हैं। जिन पैक्सों को राशि प्रदान की गई है, उनमें अतलखा, बड़सम, काशनगर, खजुराहा, लगमा, मंगवार, रघुनाथपुर, सहशौल, सरौनी मधेपुरा, साहपुर, सोहा और सोनवर्षा शामिल हैं। उधर, शेष 9 पैक्सों द्वारा धान की खरीदारी शुरू नहीं किए जाने से संबंधित क्षेत्रों के किसानों को कठ...