मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कुढ़नी प्रखंड के रतनौली, चैनपुर वाजिद, हरिशंकर मनियारी, चकिया सहित एक दर्जन पैक्सों ने धान की खरीदारी बंद कर दी है। इसको लेकर किसानों ने डीएम सुब्रत कुमार सेन को ज्ञापन सौंपा है। किसान नेता और जिला पैक्स संघ के अध्यक्ष चंदेश्वर चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन लक्ष्य को नहीं बढ़ाता है, तो समाहरणालय का घेराव किया जाएगा। रतनौली पैक्स अध्यक्ष ऋषिकेश सहनी व चैनपुर वाजिद पैक्स अध्यक्ष मो. इफ्तखार आलम ने बताया कि इस बार धान आच्छादन और संभावित उत्पादन का गलत आंकड़ा कृषि विभाग के सर्वेक्षकों ने तैयार किया है। यही कारण है कि सहकारिता विभाग से पैक्सों को खरीदारी का कम लक्ष्य मिला है। मजबूरन इस लक्ष्य को पाने के बाद पैक्स अब खरीदारी नहीं कर रहे हैं। इस साल खरीदारी का काफी कम लक्ष्य मिला था। इस लक्ष्य...