कोडरमा, नवम्बर 28 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। सरकार द्वारा पैक्सों के माध्यम से किसानों की धान खरीदारी अब तक शुरू नहीं होने पर बिचौलिएं एक बार फिर से हावी हो गये हैं और वे किसानों की धान औने-पौने दाम में खरीदकर उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं। बता दें कि इस बार धान की अच्छी पैदावार से किसान जहां गदगद थे, वहीं धान कटाई के दौरान बेमौसम बारिश व हवा से किसानों के करीब 20 प्रतिशत धान खेतों में हीं खराब हो जाने से उन्हें काफी नुकसान हुआ है। वहीं कटे धान की खरीदारी सरकार के स्तर पर पैक्सों से अब तक शुरू नहीं होने पर उन्हें अलग से क्षति उठानी पड़ रही है। बता दें कि चंदवारा प्रखंड में आधे से ज्यादा धान की कटाई पूरी हो चुकी है। पैक्सों के माध्यम से धान की खरीदारी शुरू नहीं होने पर बिचौलियां किसान से कम मूल्य पर धान खरीदारी को लेकर सक्रिय हो गये ...