बगहा, नवम्बर 18 -- बेतिया। डीएम धर्मेंद्र कुमार ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि धान की खरीदारी में गड़बड़ी करने वाले बक्सें नहीं जाएंगे। बैठक में उपस्थित जिला सहकारिता पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा को पैक्स और व्यापार मंडल के खातों में सीसी राशि अविलंब ट्रांसफर कराने का निर्देश दिया। जिले के राइस मिलों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने तथा पैक्सों को राइस मिलों के साथ टैग करने की प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...