पूर्णिया, दिसम्बर 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया जिले में इस वर्ष धान खरीदारी प्रक्रिया एक नवंबर से आरंभ की गई है। पैक्स और व्यापार मंडल के माध्यम से संचालित इन क्रय केंद्रों पर एक माह एक दिन की अवधि में अब तक 1069 किसानों से कुल 7862.950 मेट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है। विभागीय निर्देशों के अनुरूप किसानों को भुगतान भी निर्धारित समय पर किया जा रहा है, जिससे किसानों में संतोष का माहौल है। जिले में कुल 245 पैक्स और 14 व्यापार मंडल सक्रिय हैं, लेकिन विभागीय स्तर पर धान खरीदारी के लिए मात्र 199 पैक्स और 5 व्यापार मंडलों का ही चयन किया गया है। सहकारिता विभाग द्वारा अब तक किसी प्रकार का खरीद लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है, लेकिन क्रय केंद्रों पर लगातार धान पहुंचने से खरीदारी प्रक्रिया सुचारू बनी हुई है। सहकारिता विभाग ने स्प...