कोडरमा, दिसम्बर 14 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि सरकार के आदेश के बाद 15 दिसंबर से पैक्सों में धान खरीदारी शुरू की जायेगी। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है। शनिवार को एलआरडीसी, चंदवारा बीडीओ सुमित कुमार मिश्रा व एमओ ने चंदवारा में पैक्सों का निरीक्षण कर गोदाम की साफ-सफाई करवायी। साथ हीं कई दिशा-निर्देश दिया। बता दें कि चंदवारा में दो पैक्सों के माध्यम से धान खरीदारी की जायेगी। इसमें आरागारो पैक्स व चंदवारा पश्चिमी शामिल हैं। बीडीओ ने सभी किसानों से पैक्स के माध्यम से हीं धान बिक्री की अपील की है। उन्होंने इस बार 2450 रुपए प्रति क्वंटल धान की खरीदारी की जानी है। इधर किसानों ने बताया कि सरकार द्वारा धान खरीदारी में विलंब करने से करीब 50 प्रतिशत किसान अपना धान औने-पौने में दाम में बिचौलियों के हाथ बेच चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्त...