बिहारशरीफ, दिसम्बर 16 -- पड़ताल : धान खरीद: 48 घंटे में राशि का करना है भुगतान, लग रहे 3 से 4 दिन व्यवस्था की खामियां बन रही वजह, पैक्सों की खाक छान रहे धरती पुत्र 1001 किसानों ने अबतक बेची है उपज, 833 को ही मिल पायी राशि 32 दिन में हुई महज 8675 टन खरीद तो 1.60 लाख टन तय है लक्ष्य अनदेखी का खामियाजा भुगत रहे किसान, औने-पौने दाम में बेच रहे उपज फोटो 16 नूरसराय 01 - मंगलवार को नूरसराय की चरुईपर पैक्स में वाहन ने किसान का धान उतारते मजदूर। फोटो 16 नूरसराय 01 - मंगलवार को चरुईपर पैक्स में किसान का धान उतारते मजदूर बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। जिले में सरकारी दर पर धान खरीद की रफ्तार पटरी पर तेजी से नहीं दौड़ पा रही है। हद तो यह कि जिन किसानों ने धान बेचा है, उन्हें समय पर राशि नहीं मिल रही है। 48 घंटे में राशि का भुगतान करने का प्रावधान किया ग...