गया, नवम्बर 16 -- जिले में खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के तहत किसानों से सरकारी स्तर पर धान खरीद की खरीद की जा रही है। किसानों से धान खरीद की जाने के साथ ही धन से चावल तैयार करने की भी प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए जिले में अब तक 33 राइस मिलों का रजिस्ट्रेशन किया गया है। इसमें से 27 उसना और छह अरवा चावल राइस मिल हैं। इन राइस मिलों से तैयार किए गए चावल एसएफसी के गोदाम में जमा कराया जाएगा। फिर इस चावल को जनवितरण प्रणाली के लाभुकों के बीच वितरण किया जाएगा। विभागीय सूत्रों ने बताया कि पैक्स और व्यापार मंडल सहकारी समिति द्वारा संचालित धान क्रय केंद्र में धान बिक्री करने वाले जिले में अभी तक तीन हजार 875 किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराए हैं। इसमें से दो हजार 504 रैयत किसान हैं और एक हजार 371 गैर रैयत किसान शामिल हैं। धान क्रय केंद्रों पर वैसे ही कि...