साहिबगंज, दिसम्बर 23 -- साहिबगंज। धान क्रय योजना के प्रभावी व व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से सोमवार को डीसी हेमंत सती ने समाहरणालय परिसर से दो एलईडी प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । दोनों वाहन गांव-गांव घुमकर किसानों को इस मामले में जागरुक करने का काम करेगा। एलईडी वाहनों के माध्यम से जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूनतम समर्थन मूल्य , धान क्रय प्रक्रिया, ई-उपार्जन पोर्टल व मोबाइल एप, पंजीकरण, स्लॉट बुकिंग, भुगतान व्यवस्था एवं किसानों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी आमजन एवं किसानों तक पहुंचाई जाएगी। डीसी ने ने कहा कि राज्य सरकार किसानों को पारदर्शी, सुरक्षित व समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। एलईडी प्रचार वाहनों के माध्यम से दी जाने वाली सूचनाएं किसानों को सरकारी क्रय केंद्रों पर सीधे धान वि...