नवादा, फरवरी 19 -- नवादा, राजेश मंझवेकर 15 फरवरी को धान क्रय की अवधि समाप्त हो गयी। इस साल धान खरीद में नवादा जिला पिछड़ गया है। पूरे प्रदेश में नवादा 25वें स्थान पर रहा। विभाग द्वारा दिए गए शत-प्रतिशत लक्ष्य को पाना संभव नहीं हो सका। 88.74 प्रतिशत धान की ही खरीद इस वर्ष हो सकी। हालांकि विगत वर्ष की तुलना में धान क्रय की स्थिति कुछ बेहतर ही रही है। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 9319.04 एमटी अधिक धान की खरीदारी हो सकी है। विगत वर्ष 97 हजार 935 एमटी धान की खरीद हो सकी थी। इसका मतलब इस बार बेहतर प्रदर्शन के बावजूद कसर रह ही गयी। सहकारिता विभाग द्वारा नवादा जिले को इस वर्ष 01 लाख 20 हजार 859 एमटी धान खरीद का लक्ष्य दिया गया था। 15 फरवरी की देर रात तक 01 लाख 07 हजार 254.04 एमटी धान की ही खरीद हुई। यह लक्ष्य से 11.26 प्रतिशत कम रह गया है। जिला स...