भदोही, नवम्बर 10 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। मंडी समिति गोपीगंज में बने धान क्रय केंद्र का निरीक्षण सोमवार को मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल राजेश प्रकाश ने किया। इसमें धान क्रय नीति का पालन करने का निर्देश केंद्र प्रभारियों को दिए। चेतावनी दिए कि इसमें किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो जांच कर कार्रवाई होना तय है। इस दौरान निरीक्षण में धान क्रय केंद्र पर केंद्र प्रभारी आरती शुक्ला उपस्थित रहीं। केंद्र प्रभारी ने बताया कि इस केन्द्र पर 1600 एमटी धान खरीद लक्ष्य के सापेक्ष 84 कुन्तल धान की खरीद अब तक किया गया है। कृषक रमाशंकर यादव ग्राम कंसापुर के धान का तौल केन्द्र पर कराया जा रहा था मंडलायुक्त ने कृषक रमांशकर से वार्ता कर केन्द्र पर किसानो के लिए दी जा रही सुविधाओ के बारे मे वार्ता की उनके द्वारा बताया गया कि धान को बेचने पर केन्द्र पर किसी...