बरेली, नवम्बर 10 -- एसडीएम ने दिए मुकदमा दर्ज कराने के आदेश नवाबगंज। उपमंडी के धान क्रय केंद्र पर भाकियू नेताओं ने एक बिचौलिया को पकड़ लिए। उसके पास से कई किसानों के अभिलेख मिले। भाकियू ने उपमंड़ी स्थल में हंगामा काटा और धरना-प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने क्षेत्रीय खाद्य विपणन अधिकारी को आरोपी पर मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए। किसानों का धान खरीदने के लिए उपमंडी स्थल में 16 क्रय केंद्र खोले गए हैं। समुहा गांव का एक बिचौलिया सोमवार को क्रय केंद्र पर धान से भरी ट्राली लेकर आया। इस पर भाकियू नेताओं ने उसे पकड़ लिया। उसके पास से भाकियू नेताओं को कई किसानों की खतौनियां और धान खरीद पंजीकरण मिले। भाकियू नेताओं से नोकझोंक के बाद वह केंद्र से चला गया। गुस्साए किसानों ने वहां खूब हंगामा काटा और धरने पर बैठ गए। सूचना पर पहुंचे एसडीएम उदित पव...