अंबेडकर नगर, नवम्बर 17 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। डीएम अनुपम शुक्ल ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर फसल अवशेष/पराली जलाने वाले किसानों का धान क्रय केन्द्रों पर धान न खरीद करने के सख्त निर्देश दिए। किसानों से पराली प्रबंधन के वैकल्पिक उपाय जिसमें मल्चर, हैप्पी सीडर व सुपर स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम का उपयोग करने की सलाह दी गई। डीएम ने वातावरण एवं मृदा की उपजाऊ शक्ति पड़ने वाले दुष्प्रभावों के प्रति कृषकों को जागरूक करने और फसल अवशेष/पराली जलाने पर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कहा कि कृषि अपशिष्ट या पराली को जलाने से वायु प्रदूषण बढ़ता है जिससे मानव स्वास्थ्य, पशुओं एवं पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और मृदा की उपजाऊ शक्ति भी घटती है जिससे फसल उत्पादन भी प्रभावित होता है। किसानों से पराली प्रबंधन के वैकल्पिक उपाय जिसमें मल्चर...