बहराइच, दिसम्बर 20 -- बहराइच। जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने जिला प्रबंधको को निर्देश दिया कि क्रय केन्द्रों पर तेजी से धान खरीद करायी जाये। किसी भी क्रय केन्द्र पर बिचौलियों की मार्फत धान की खरीद न की जाये। क्रय केन्द्र पर यदि अनियमितता प्रकाश में आती है तो सम्बन्धित केन्द्र प्रभारी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। नामित जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियमित रूप से आवंटित क्रय केन्द्रों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। अब तक 13285 किसानों द्वारा पंजीकरण किया गया है। एडीएम अमित कुमार ने बताया कि अब तक 58042.79 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...