हरदोई, नवम्बर 2 -- हरदोई। धान खरीद सत्र 2025-26 के लिए जारी टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी का गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया गया है। जनपद के साथ ही लखनऊ, सीतापुर और लखीमपुर में धान क्रय केंद्र हैंडलिंग ठेकों में अनियमितता का आरोप है। शिकायतकर्ता प्रमोद कुमार सिंह के शिकायती पत्र पर शासन स्तर से जांच के निर्देश जारी किए गए हैं। प्रमोद कुमार सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया उसने पीयूसी उप्र कोऑपरेटिव यूनियन लिमिटेड की ओर से धान क्रय केंद्रों की हैंडलिंग का ठेका लेने के लिए बिड में भाग लिया था। पर क्षेत्रीय प्रबंधक कुलदीप ने गलत तरीके से टेक्निकल बिड पास कर दीं। पूरे मामले में गोपनीय तरीके से टेंडर की लॉटरी करवाई गई। आरोप लगाए जिम्मेदारों ने व्यक्तिगत लाभ के लिए नियमों की अनदेखी करते हुए आठ फर्मों के टेक्निकल बिड को गलत तरीके ...