पीलीभीत, नवम्बर 7 -- पीलीभीत। सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता डॉ.प्रदीप कुमार सिंह ने पीलीभीत सहकारी क्रय विक्रय समिति एट पीलीभीत मंडी प्रथम और द्वितीय के धान क्रय केंद्र प्रभारी सर्वेश अवस्थी को नोटिस जारी कर क्रय केंद्र बंद करने की चेतावनी दी है। पीसीएफ के जिला प्रबंधक ने चार नवंबर को धान क्रय केंद्र पीलीभीत सहकारी क्रय विक्रय समिति एट पीलीभीत मंडी प्रथम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्रय केंद्र पर अव्यवस्थाएं और कमियां पाए जाने पर कार्यवाही करने का अनुरोध किया गया है। उपायुक्त एवं उप निबंधक सहकारिता ने धान क्रय केंद्र के प्रभारी को नोटिस जारी कर औचक निरीक्षण में पाई गई अव्यवस्था एवं कमियों को दो दिन के अंदर दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं। अगर भविष्य में धान क्रय केंद्र के निरीक्षण के दौरान खरीद से स...