फतेहपुर, नवम्बर 30 -- विजयीपुर। हर साल की भांति इस साल किशनपुर मंडी में एफसीआई द्वारा धान क्रय केंद्र न खोले जाने से नाराज किसानों ने आक्रोश जाहिर करते हुए हंगामा काटा। किसानों का कहना था कि हर साल धान क्रय केंद्र में हजारों कुंतल धान की बिक्री की जाती है लेकिन इस बार क्रय केंद्र न खुलने के कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने केंद्र न खुलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। किशनपुर मंडी में रविवार दूसरी बार क्षेत्र के किसान धान लेकर उसे बेचने के लिए भारतीय खाद्य निगम के पुराने केंद्र पहुंचे थे। लेकिन क्रय केंद्र न खुलने के कारण किसानों का गुस्सा भड़क गया। किसान भोला अवस्थी, राजा त्रिवेदी, राम प्रसाद, महेंद्र सिंह, शिवपूजन मिश्रा, कमल प्रसाद, अखिलेश, अतुल बाजपेई रामकरन, देवेंद्र सिंह, गुरु प्रसाद, जय सिंह आदि ने बताया क...