कुशीनगर, दिसम्बर 8 -- कुशीनगर, हिटी। हाटा ब्लॉक के दो दर्जन से अधिक गांवों के आस पास धान क्रय केंद्र नहीं बनने से धान बेचने के लिए किसान परेशान हैं। हाटा ब्लॉक के कुरमौटा, नरकटिया, परसौना बुजुर्ग, नैकाछपरा, परेवाटार, भरवलिया, जुड़वनिया, मदरहा, महुआडीह लौंगरापुर, बेदौली महुआडीह, महूई बुजुर्ग सहित दो दर्जन गांवों के नजदीक धान क्रय केंद्र नहीं है, जिससे किसान अपना धान अन्य जगह बेचने को मजबूर हैं। किसान प्रमोद शर्मा, राम अशीष सिंह, बेलाश शर्मा, जय प्रकाश सिंह आदि का कहना है कि इस बार क्रय केंद्र दूर होने से धान बेचने में दिक्कत हो रही है। पास में क्रय केंद्र रहता तो समय और भाड़ा दोनों की बचत होती।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...