पीलीभीत, नवम्बर 6 -- पीलीभीत, संवाददाता। सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने धान क्रय केंद्र के दो प्रभारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के लिए नोटिस जारी कर दी है। एडीएम वित्त एवं राजस्व-जिला खरीद अधिकारी ने 18 अक्तूबर को पीलीभीत मंडी में संचालित धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया था। इस दौरान क्रय केंद्रों पर कमियां मिली थीं। इस पर केंद्र प्रभारियों से जवाब मांगे गए थे। अब सहायक निबंधक ने पीलीभीत सहकारी संघ पीलीभीत मंडी नवम के धान क्रय केंद्र प्रभारी हृतिक गुप्ता, पीलीभीत के.उप.स.भं.लि.एट पीलीभीत मंडी तृतीय के धान क्रय केंद्र प्रभारी मुशाहिद अली को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के लिए नोटिस जारी किया गया है। क्रय केंद्र प्रभारी पर कोई भी अभिलेख प्रमाणित न रखने, स्टाक रजिस्टर न भरने, टोकन रजिस्टर ख...