कौशाम्बी, अगस्त 1 -- मंझनपुर, संवाददाता। समर्थ किसान पार्टी के कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक शुक्रवार को जिला कार्यालय मंझनपुर में हुई। बैठक में किसानों के हित में धान क्रय केंद्र खोले जाने को लेकर चर्चा हुई। इसके बाद पार्टी जिलाध्यक्ष मुन्ना लाल तिवारी की अगुवाई में कार्यकर्ता मांग को लेकर विकास भवन पहुंचे और नारेबाजी करते हुए जिला खाद्य विपणन अधिकारी को मांगों का ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने मांग किया कि साधन सहकारी समिति उदिहिन खुर्द में एक धान क्रय केंद्र खोला जाय। यहां पर क्रय केंद्र नहीं होने पर क्षेत्र के किसानों को अपनी उपज बेचने के लिए दूर स्थित क्रय केंद्रों तक जाने का दंश भुगतना पड़ता है। यहां के बाद कार्यकर्ता जिला सहकारिता निबंधक कार्यलय पहुंचे। जिला सहकारिता निबंधक मोहसिन जमील को एक मांगपत्र सौंपा गया। सौपे गए मांगपत्र में सिरा...