भदोही, नवम्बर 8 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। मंडी समिति गोपीगंज में बने धान क्रय केंद्र का शनिवार को डीएम शैलेश कुमार और एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। मंडी समिति में खाद्य विभाग के दो एवं भारतीय खाद्य निगम के एक केंद्र बने हैं जिसका डीएम-एसपी ने निरीक्षण किया। चेताया कि केंद्रों पर धान खरीद में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई होना तय है। बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में मूल्य समर्थन योजना के तहत धान खरीद को कुल जिले में 30 क्रय केंद्र संचालित हैं। जिसमें 15 खाद्य विपणन के, 14 पीसीएफ तथा एक भारतीय खाद्य निगम का धान क्रय केंद्र संचालित है। डीएम के निरीक्षण में धान क्रय केंद्र पर केंद्र प्रभारी उपस्थित मिले। जिला खाद्य विपणन अधिकारी शिशिर कुमार ने बताया कि जिले में धान क्रय प्रारंभ हो गई ह...