देवघर, दिसम्बर 21 -- देवघर। मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के बलथर बाजार में शनिवार को जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी के साथ ग्रामीण आमने-सामने हो गए। जिला परिषद अध्यक्ष बलथर बाजार में धान क्रय केंद्र का उद्घाटन करने पहुंची थीं। आगमन की सूचना मिलते ही दर्जनों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर जुट गए। अध्यक्ष ने विधिवत धान क्रय केंद्र का उद्घाटन किया। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जैसे ही गाड़ी में बैठकर वापस लौटने लगीं, उसी दौरान ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी घेर ली। ग्रामीणों को देख अध्यक्ष किरण कुमारी गाड़ी से उतर गईं और उनकी बात सुनने के लिए आगे बढ़ीं। उसी बीच ग्रामीणों ने उनपर चुनाव के दौरान किए गए वादे पूरा नहीं करने का आरोप लगाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि पंचायत भवन के बगल से गांव जाने के लिए आज तक पक्की सड़क नहीं बनी है। ग्रामीणों...