बदायूं, अक्टूबर 11 -- बदायूं। जनपद में धान खरीद की व्यवस्थाएं देखने डीएम क्रय केंद्रों पर पहुंचे तो हड़कंप मच गया। क्रय केंद्रों पर खरीद को लेकर प्रचार-प्रसार किया नहीं गया है। डीएम ने बैनरों के अतिरिक्त क्रय केंद्रों व मंडियों में वॉल पेंटिंग कराने को कहा। जिसमें केंद्र प्रभारी के नाम मोबाइल नंबर व टोल फ्री नंबर सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां अंकित हों। केंद्र पर किसानों के बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ पीने का पानी, छाया और ठहरने की व्यवस्था की जाये। शुक्रवार को डीएम अवनीश राय ने अधिकारियों के साथ उझानी मंडी में स्थापित खाद्य विभाग के धान एवं बाजरा क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय केंद्र प्रभारी उपस्थित मिले। डीएम ने कांटा चेक किया। कहा, किसानों को अपने धान व बाजरा आदि का विक्रय करने व उनका भुगतान प्राप्त करने में कोई परे...