भदोही, नवम्बर 26 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। धान खरीद में किसी स्तर से लापरवाही न बरती जाए। क्रय केंद्रों पर आए किसानों की सुविधा का केंद्र प्रभारी खास ख्याल रखें। धान खरीद में किसी स्तर से लापरवाही की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई होना तय है। यह निर्देशन बुधवार को डीएम शैलेश कुमार ने राजकीय क्रय केंद्र औराई में निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को दिए। डीएम के निरीक्षण में जिला विपणन अधिकारी शिशिर कुमार एवं केंद्र प्रभारी उपस्थित मिले। क्रय केंद्र पर आए कृषक नन्हें लाल ग्राम दत्तीपुर के धान की तौल की जा रही थी। इस दौरान किसान ने बताया कि करीब 12 कुंतल धान विक्रय को लाया हूं। केंद्र पर धान बिक्री करने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो रही है। जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि क्रय केंद्र औराई का दो हजार एमटी एवं क्रय केंद्र औराई प्रथम का 1500 एमटी ...