पीलीभीत, नवम्बर 23 -- बीसलपुर, संवाददाता। एडीएम ने एसआईआर की प्रगति की समीक्षा की। प्रगति संतोषजनक न मिलने पर बीडीओ को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। मंडी समिति में धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों की शिकायतें भी सुनीं। डिप्टी आरएमओ को किसानों का धान तौल के लिए निर्देश दिए। बीसलपुर में एडीएम प्रसून द्विवेदी ने सबसे पहले एसआरएम इंटर कॉलेज और ब्लॉक कार्यालय पर एसआईआर की प्रगति देखी। उसके बाद एडीएम मंडी समिति पहुंचे और उन्होंने धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। केंद्र प्रभारियों को धान खरीदने के निर्देश दिए। किसानों की शिकायतें सुनीं। किसानों ने बताया कि कुछ क्रय केंद्रों पर बारदाना न होने के कारण कई दिनों से तौल बंद है। जिससे किसानों को सर्दी में बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है। एडीएम ने डिप्टी आरएमओ विजय कुमार त्रिपाठी...