बिहारशरीफ, जुलाई 7 -- धान क्रय : स्टॉक में कम पाया गया धान, समितियों को देना होगा जवाब संयुक्त जांच टीम की रिपोर्ट से हुआ खुलासा, रजिस्ट्रार ने कार्रवाई का दिया आदेश जिले में 195 समितियों ने की है 1.7 लाख टन धान की खरीद फोटो: पैडी स्टोर : धान के बोरे। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। धान खरीद और सीएमआर (धान के बदले चावल) की आपूर्ति के बाद शेष धान का स्टॉक नालंदा की अधिकतर समितियों (पैक्स व व्यापार मंडल) में कम पाया गया है। ऐसे में पैक्सों पर कार्रवाई करने का आदेश बिहार सहयोग समितियों के निबंधक अंशुल अग्रवाल ने दिया है। 4 जुलाई को नालंदा के जिला सहकारिता पदाधिकारी (डीसीओ) को भी कहा गया है कि जांच दल द्वारा जिन समितियों में कम धान पाया गया है, उन सभी पर कार्रवाई करते हुए की गयी कार्रवाई की सूचना उन्हें भी दें। बिहार सहयोग समितियों के निबंधक अंशुल ...