खगडि़या, नवम्बर 3 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। इस बार धान के समर्थन मुल्य में बढोत्तरी की गई है। जिले में इस साल 15 नवम्बर से किसानों से धान की खरीदारी शुरू होगी। धान की खरीदारी 28 फरवरी तक की जाएगी। जिले में ससमय धान की खरीदारी करने को लेकर विभाग द्वारा तैयारी शुरु कर दिया गया है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत स्तर पर पैक्स और प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडल धान खरीदेगी। विभाग द्वारा जारी आदेश के बाद किसानों ने क्रय केंद्रों पर धान बेचने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना शुरू कर दिया है। सातों प्रखंडों में लगभग दो सौ किसानों ने आवेदन दिया है। डीसीओ सुदर्शन कुमार ने कृषि विभाग से धान उत्पादन से संबंधित रिपोर्ट की भी मांग की है। जिसके बाद पंचायत व जिला का लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा। डीसीओ ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया खत्म होने के बाद जिलास्तरीय ...