रुद्रपुर, सितम्बर 23 -- रुद्रपुर। उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करते हुए सामान्य धान का मूल्य 2369 रुपये प्रति कुंतल और ग्रेड-ए धान का मूल्य 2389 रुपये प्रति कुंतल घोषित किया। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रवक्ता और किसान नेता डॉ. गणेश उपाध्याय ने कहा कि सरकार का यह निर्णय किसानों की वास्तविक परिस्थितियों के अनुरूप नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले दो वर्षों में धान के मूल्य में केवल मामूली वृद्धि की गई है, जबकि किसानों की लागत लगातार बढ़ रही है। उन्होंने मांग की कि वर्तमान हालात में धान का समर्थन मूल्य कम से कम 2600 रुपये प्रति क्विंटल होना चाहिए। जिससे किसानों को राहत मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...