काशीपुर, दिसम्बर 29 -- काशीपुर, संवाददाता। धान के भुगतान की मांग को लेकर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसान सहकारी समिति में तालाबंदी कर धरने पर बैठ गए। उन्होंने धान का भुगतान नहीं होने तक धरना जारी रखने का ऐलान किया है। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) से जुड़े किसान धान को पोर्टल पर चढ़ाने की मांग को लेकर क्रय-विक्रय सहकारी समिति कार्यालय पहुंचे। किसानों ने समिति के लेखाधिकारी राजकुमार सिंह से बीते अक्तूबर माह में तौल केंद्र पर तौले गए धान को पोर्टल पर चढ़ाने के संबंध में जानकारी मांगी। इस पर लेखाधिकारी ने बताया, समिति के काशीपुर ब्लॉक में 12 तौल केंद्र लगाए गए थे। इसका लक्ष्य 54 हजार कुंटल था, जो पूरा हो गया था। 12 हजार कुंटल धान लक्ष्य से अधिक था। इसलिए अभी पोर्टल पर नहीं चढ़ सका है। उच्चाधिकारियों से अनुमति मिलने के बा...