रुद्रपुर, जनवरी 12 -- किच्छा, संवाददाता। धान के भुगतान की मांग को लेकर किसानों ने नई मंडी समिति के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। सोमवार को रामबाबू की अगुवाई में नई मंडी समिति के कार्यालय पर इकट्ठा हुए किसानों ने धान के भुगतान की मांग करते हुए नारेबाजी की। किसानों ने आरोप लगाया कि खाद्य विभाग ने उनका 25 अक्तूबर के बाद का भुगतान नहीं किया है। इस कारण वे आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं। किसानों का आरोप है कि विभाग ने उनका धान राइस मिल में तुलवा कर सिक्स आर काट दिया लेकिन अभी तक धान ऑनलाइन नहीं चढ़ाया है। इस कारण किसानों के करीब पांच हजार कुंतल तुले हुए धान का अभी तक निस्तारण नहीं हो पाया है। उन्होंने अधिकारियों और राइस मिलर्स की सांठ-गांठ का आरोप लगाया। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो वह आंदोलन करें...