अलीगढ़, सितम्बर 28 -- हरदुआगंज, संवाददाता। साधू आश्रम क्षेत्र के भवनगढ़ी गांव के किसान ने कस्बे के एक खाद बीज विक्रेता पर धान के बीज में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए जिला कृषि अधिकारी से शिकायत की, जिसके बाद शुक्रवार को कृषि विकास अधिकारी ने मामले की जांच पड़ताल के बाद जिला कृषि अधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है। पीड़ित किसान हरपाल सिंह का कहना है कि 10 जून को उन्होंने हरदुआगंज बगीची के निकट स्थित खाद बीज की दुकान से 64 कोली धान का प्रमाणित बीज पीबी 1692 खरीदा था। उस समय दुकानदार ने गारंटी देते हुए कहा था कि बीज शुद्ध है, कोई मिलावट नहीं है और इसकी पैदावार करीब 20 से 25 कुंटल प्रति एकड़ होगी, ऐसा न होने पर वह जिम्मेदार होंगे। किसान का आरोप है कि धान लगने के बाद आधा धान का पौधा करीब तीन फीट बड़ा, जिसमें रोग लग गया, बाकी आधा धान छह फीट बढ़ गया लेक...