चंदौली, जून 26 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ थाना क्षेत्र के राजकीय कृषि बीज भंडार बिसापुर में गुरुवार को धान के बीज बीज को बेचने की सूचना पर ग्रामीण और किसान मौके पर पहुंच गए। मौके पर एक पिकअप में बोरी में भरे धान की बीज लदा देखकर किसान हंगामा करने लगे। किसानों ने आरोप लगाया कि उन्हें धान की बीज डालने के लिए मुहैया नहीं होती है और बीज भंडार से धान के बीच जो निजी राइस मिल पर भेजा जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार को एक पिकअप वाहन में धान का बीज लादकर उसे किसी प्राइवेट मिल में भेजा जा रहा था। जब ग्रामीणों ने इस पर आपत्ति जताई और गाड़ी रोकने की कोशिश की, तो उन्हें वहां से भगाने का प्रयास किया गया। वहीं बीज भंडार प्रभारी कुलदीप ने कहा कि धान किसानों के नहीं ले जाने पर डिस्पोजल के लिए भेजा जा रहा था। हर साल यहां 100 से 150 कुंतल ...