बस्ती, मई 29 -- बस्ती। खरीफ 2025 के लिए शासन से बस्ती जनपद को 1442 कुंतल प्रमाणित बीज आवंटित किया है। इसमें से 1186 कुंतल बीज जनपद का प्राप्त हो गया है। यह बीज राजकीय बीज गोदामों से वितरित हो रहा है। इसके साथ ही 300 कुंतल ढैंचा बीज का भी वितरण हुआ। सरकारी गोदामों के अलावा लगभग 85 प्रतिशत बीज की आपूर्ति प्राइवेट बीज की दुकानों व स्वयं किसानों से हो रही है। अधिकारियों की ओर से लगातार बीज गोदामों का निरीक्षण किया जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी डॉ. बाबूराम मौर्य ने बताया कि बस्ती में सरयू-52 का 259.65 प्रमाणिक बीज उत्तर प्रदेश बीज विकास निगम से उपलब्ध कराया गया है। इसके अलावा पूसा नरेन्द्र केएन वन 1.2 कुंतल, एमटीयू 7029 को 200 कुंतल, तेलंगाना सोना 200 कुंतल, सांभा सब वन 200 कुंतल, बीपीटी 5204 को 232.8 कुंतल, सियाटस फाइल 100 कुंतल और सीओ 51 को 9...